भाजपा ने JDU के साथ मतभेदों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर जदयू के साथ कथित मतभेदों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और विश्वास जताया कि उनका गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच 12 जुलाई को होने वाली संभावित बैठक दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों को दूर करने में मदद करेगी। 

 

शाह आम चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा और उन्हें मजबूत करने के लिए देशभर के अपने दौरे के तहत राज्य में होंगे। कुमार ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाषण देते हुए कहा था कि वह हमेशा भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता का विरोध करेंगे तथा जो लोग उनकी पार्टी को हाशिए पर करने की सोच रहे हैं, वे खुद हाशिए पर हो जाएंगे। उनकी टिप्पणी बिहार से भाजपा के एक तबके को लेकर प्रतीत हुई जो सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की घटनाओं से कथित तौर पर जुड़ा रहा है। 

 

भाजपा के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को जदयू के साथ कोई गंभीर मतभेद नजर नहीं आता और सीट बंटवारे के पेचीदा मुद्दे का समाधान दोनों दलों के शीर्ष नेता सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के मुद्दे पर जदयू और भाजपा के बीच किसी ‘‘मतभेद’’ से इनकार किया। उन्होंने हालांकि नवादा जिले में जेल में बंद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मुलाकात के बारे कहा कि यह ‘‘स्वीकार्य नहीं’’ है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं करेगी। 

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress