लक्षित हमलों का श्रेय नहीं ले भाजपाः लालू यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016

पटना। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दिए गए ‘सफल’ लक्षित हमलों के लिए भारतीय सेना की तो तारीफ की लेकिन इसका ‘‘श्रेय लेने की कोशिश कर रही’’ राजग के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया। लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा (पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सफल लक्षित हमले बोलने के) भारतीय सेना के साहसपूर्ण कृत्यों का झूठे ही श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।’’

 

लालू ने समाजवादी नेता राम इकबाल वर्सी के अंतिम संस्कार के लिए भोजपुर जिले को रवाना होने से ठीक पहले मीडियाकर्मियों से यह बात कही। राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘सेना को उसके पराक्रम के लिए जाना जाता है। उसने देश में आतंकियों को भेजने की पाकिस्तान की कोशिशों का कड़ा जवाब दिया है और भविष्य में भी वह ऐसा करती रहेगी। मुझे यकीन है कि जरूरत पड़ने पर हमारी साहसी सेना इस तरह की बड़ी सर्जरी भविष्य में भी करेगी।’’

 

उन्होंने अपने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच ‘दरार’ के कयासों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मेरे और नीतीश कुमार के बीच मजबूत संबंध हैं।’’ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को राज्य के राजनीतिक गलियारों में ‘बड़े भाई’ और ‘छोटे भाई’ के नाम से पहचाना जाता है। राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मैंने रविवार को नीतीश कुमार को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। भाजपा हमारे बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है लेकिन यह संभव नहीं है। बिहार में गठबंधन की सरकार जिस सफलता के साथ अभी काम कर रही है, उसी सफलता के साथ काम करती रहेगी।’’

 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’