येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया था आरोप, BJP ने विधायक बसंगौड़ा पाटिल को 6 साल के लिए किया निष्कासित

By अभिनय आकाश | Mar 26, 2025

कर्नाटक के बीजापुर शहर से भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बयानबाजी करने के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यतनाल ने अपनी ही उस वक्त की कर्नाटक सरकार को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए थे। उन्होंकहा था कि मुझे पता है कि किस नेता ने किस तरह से कितना पैसा कमाया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया। 

इसे भी पढ़ें: जाकर सीखिए कुछ...बाप तो बाप, बेटा भी बीजेपी के जबरा फैन हो गए, मोदी के घोर विरोधी स्टालिन के साथ ऐसे कौन करता है भाई!

अपनी सरकार पर लगाए ये आरोप 

येदियुरप्पा कोविड-19 के दौरान 40,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। सरकार ने मात्र 45 रुपये के मास्क 485 रुपये में खरीदे हैं। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि उसने कोविड देखभाल केंद्रों के लिए 10,000 बिस्तर लिए हैं। बिस्तरों को किराए पर देने के लिए तय की गई दरें इतनी अधिक थीं कि एक की कीमत में दो बिस्तर खरीदे जा सकते थे। मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे। गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा। 

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना