BJP का जम्मू-कश्मीर प्लान, राज्यसभा के लिए 3 नाम फाइनल, पार्टी बोली- संगठन होगा मजबूत

By एकता | Oct 12, 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू-कश्मीर से आगामी द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। ये चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में खाली पड़ी चार सीटों को भरने के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं के तहत हो रहे हैं।


पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, पहली अधिसूचना के तहत एक सीट के लिए गुलाम मोहम्मद मीर को, दूसरी अधिसूचना के तहत एक सीट के लिए राकेश महाजन को, और तीसरी अधिसूचना के तहत अधिसूचित दो सीटों के लिए सत पाल शर्मा को उम्मीदवार नामित किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Durgapur Gang Rape पर CM ममता का 'विवादित बचाव', निजी कॉलेज और छात्राओं पर डाली जिम्मेदारी


भाजपा ने विश्वास जताया है कि चयनित उम्मीदवार राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के हितों का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगे। पार्टी ने कहा कि इन उम्मीदवारों के चयन से केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा की संगठनात्मक उपस्थिति और राजनीतिक दृष्टि को और मजबूती मिलेगी।


जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटें फरवरी 2021 से खाली पड़ी थीं, क्योंकि उस समय विधानसभा मौजूद नहीं थी। हाल ही में विधानसभा चुनाव होने के बाद, इन सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दलीय स्थिति के आधार पर भाजपा को एक सीट जीतने की उम्मीद है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेतृत्व वाले गठबंधन का तीन सीटों पर दबदबा है।

प्रमुख खबरें

दुनिया की इन सबसे पसंदीदा कुकीज को अपने क्रिसमस पार्टी मेन्यू में करें शामिल

मोदी जी चर्चा करिए, हम साथ खड़े हैं... राहुल ने संसद में सरकार को ‘फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट’ क्यों भेजी?

Ramanand Sagar Death Anniversary: ट्रक क्लीनर और चपरासी की नौकरी करते थे रामानंद सागर, फिर बना डाला सबसे बड़ा मायथोलॉजिकल शो

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में लूथरा ब्रदर्स, ट्रैवल सर्टिफिकेट के बाद भारत लाया जाएगा