मुस्लिम वोटर्स पर बीजेपी की नजर, ईद के मौके पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को देगी 'सौगात-ए-मोदी'

By अंकित सिंह | Mar 25, 2025

ईद के मौके पर बीजेपी देशभर के 32 लाख वंचित मुसलमानों को ज़रूरी सामान से भरी किट बांटेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर इन किटों को "सौगात-ए-मोदी" नाम दिया गया है। भाजपा के 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे, भारतीय नववर्ष आने वाले हैं। इन त्योहारों पर, हमने तय किया है कि हमारे अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता पीएम मोदी की ओर से 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरित करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 'कश्मीर में इतिहास बन चुका है अलगाववाद', Amit Shah ने ट्वीट कर किया बड़ा दावा


जमाल सिद्दीकी ने दावा किया कि इसमें खाने-पीने की चीजें होंगी और घर की महिला मुखिया के लिए एक सूट का कपड़ा होगा। इसमें सभी जरूरी सामान होंगे। ईद आने वाली है, इसलिए इसमें सोया, चीनी, सूखे मेवे, बेसन और दूध के पैकेट होंगे। इसी तरह हम बैसाखी और गुड फ्राइडे के लिए जरूरी सामान बांटने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए हमारे भाजपा मोर्चे के करीब 32,000 पदाधिकारी 100-100 घरों में जाएंगे। इस तरह हम 32 लाख घरों तक पहुंचकर 'सौगात-ए-मोदी' बांटेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Gujarat में जन्मे Rajeev Chandrasekhar को Modi-Shah की जोड़ी ने Kerala की राजनीति में क्यों उतार दिया?


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी घोषणा की है कि वह जिला स्तर पर सौगात-ए-मोदी किट वितरित करके ईद मिलन समारोह आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि 32,000 पार्टी कार्यकर्ता राहत किट वितरित करने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से ईद पर पीएम मोदी का भाईचारे और 'सबका साथ, सबका विकास' का संदेश पूरे देश में फैलाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी धर्मावलंबियों के धार्मिक त्योहारों के दौरान भी ऐसा ही किया जाएगा। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा की यह पहल गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू और मुस्लिम परंपराओं का समन्वयकारी संगम) के सांस्कृतिक मूल्यों का प्रदर्शन है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत