Modi Government को 8 नंबर देने वाले नवीन पटनायक को बीजेपी ने दिया O, कांग्रेस ने भी साधा निशाना

By अभिनय आकाश | Sep 27, 2023

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को '10 में से 8' रेटिंग दिए जाने की पृष्ठभूमि में, भाजपा और कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने बुधवार को बीजद सरकार को भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे रहने के लिए 'शून्य' रेटिंग दी। एक कार्यक्रम के दौरान, पटनायक ने प्रधान मंत्री की प्रशंसा की और उनकी सरकार को विदेश नीति और गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम के लिए '8/10' रेटिंग दी। भाजपा के विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनके समग्र प्रदर्शन के लिए पीएम को 10 में से 10 अंक देना चाहिए। हालांकि, मैं पटनायक को उनकी सर्वांगीण विफलता के लिए शून्य देना चाहूंगा। पीएम का शासन भ्रष्टाचार है। पटनायक सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Odisha की राजनीति में कुछ नया होने वाला है! नवीन पटनायक द्वारा मोदी सरकार की तारीफ के मायने क्या?

कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने कहा कि वह राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को बड़ा शून्य देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। दूसरी ओर, बीजद विधायक शशि भूषण बेहरा ने कहा कि पटनायक को मिश्रा और बाहिनीपति जैसे लोगों से रेटिंग की आवश्यकता नहीं है। बेहरा ने कहा कि ओडिशा के लोगों ने लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बनाकर पटनायक को पूरे अंक दिए हैं। 

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana