हार का रोना-धोना छोड़ जनसमस्याओं के निराकरण पर ध्यान दे भाजपा सरकार- दीपक शर्मा

By विजयेन्दर शर्मा | Nov 07, 2021

शिमला। चार उपचुनावों में भाजपा का सूपड़ा क्या साफ हुआ सरकार कौमा में चली गई है।मुख्यमंत्री अभी तक भी हार का ही रोना रो रहे हैं।सरकार इस शोकाकुल स्थिति से बाहर निकले और जनसमस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान दे।यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज  कहे।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जुड़े मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल एवं सुरेश कश्यप

उन्होंने कहा कि जनता परेशानी में है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था बिखर चुकी है।किसान महंगे बीजों से राहत चाहते हैं।ट्रेक्टर बुआई के प्रति घण्टा रेट तय हों, इसके इंतज़ार में हैं।महंगाई से राहत प्राप्त हो इसके इंतज़ार में हैं।कर्मचारी निराशा हताशा की स्थिति में है।सरकार को इन सब विकट परिस्थितियों को हल करने की ओर सोचना होगा।लेकिन यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि सरकार जनसमस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है।मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की जी हजूरी में ही अपना वक़्त जाया कर रहे हैं।पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम होने के बावजूद आमजन के उपयोग की आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है।सरकार कीमतों में कमी सुनिश्चित बनाए।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को गम्भीरता दिखानी चाहिए।बेरोज़गारों की निराशा खत्म करनी चाहिए।महंगाई रूपी डायन जो विकराल रूप धारण कर चुकी है उसको कम करने के उपाय करने चाहिए।करुणामूलक आधार पर नौकरियों की आस लगाए लगभग 4500 लोग पिछले 100 दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।यह असंवेदनशीलता है।दीपक शर्मा ने कहा कि चार उपचुनावों में जनता ने जो वैक्सीन भाजपा को लगाई है उसका असर अवश्य होगा और 2022 में जब दूसरी डोज़ जनता देगी तब मुकम्मल इलाज संभव होगा।कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति गम्भीरता दिखाएगी और त्रस्त जनता को राहत प्रदान करेगी।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh ने मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल पर हमले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में दिखा: Delhi Police

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier: कोलकाता ने सनराइजर्स को 8 विकेट से रौंदा, केकेआर ने कटाया आईपीएल फाइनल का टिकट

Pune Car Accident: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील