आतंकवादियों को उनके घर में ठोकने का काम करती है भाजपा सरकार: संगीत सोम

By अंकित सिंह | Jul 13, 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने लखनऊ में अलक़ायदा समर्थित अंसार ग़ज़वतुल हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मेरठ में भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा। समाजवादी की सरकार थी तो यहां आतंकवादी पनपते थे क्योंकि समाजवादी सरकार आतंकवादी को जेल से छोड़ने का काम करती थी। भाजपा की सरकार आतंकवादियों को उनके घर में ठोकने का काम करती है। दावा है कि इन लोगों की आगामी स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ सहित कई शहरों में बम विस्फोट करने की योजना थी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएस ने अलकायदा समर्थित अंसार ग़ज़वतुल हिंद से जुड़े लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मड़ियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा एक पिस्तौल बरामद हुई है। उसके घर से बरामद आईईडी को निष्क्रिय कराया जा रहा है। मसीरुद्दीन के पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना