ममता बनर्जी पर भाजपा का पलटवार, कहा- उनके नेतृत्व वाली सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं

By अंकित सिंह | Apr 16, 2025

मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हिंदू परिवार को श्रद्धांजलि देते हुए, भाजपा ने कोलकाता में राज्य विधानसभा के बाहर हिंदू शहीद दिवस मनाया। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी विधायकों की सभा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंदू आबादी भावुक है, यह दुखद है। पूरा राज्य सड़कों पर है और हिंदू शहीद दिवस मना रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ममता को पद छोड़ देना चाहिए। उन्हें जेल जाना चाहिए। हम कायर हिंदू नहीं हैं, हम स्वामी विवेकानंद के हिंदू हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार’, ममता बनर्जी बोलीं- हम जब तक रहेंगे हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह एक सम्मानित बैठक थी। ये लोग दंगाई हैं। ममता बनर्जी उन्हें दिल्ली जाने और दिल्ली बंद करने के लिए उकसा रही हैं। दिल्ली जाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश से होकर जाना होगा। ममता बनर्जी दिल्ली, बिहार और यूपी में सत्ता में नहीं हैं। वहां नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बीएसएफ, केंद्रीय बलों, वर्दीधारी बलों, सशस्त्र बलों को गाली देना टीएमसी की संस्कृति का अभिन्न अंग बन गया है। वे सेना, सीएपीएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी, एनएसए, एनआईए और सभी एजेंसियों को गाली देते हैं और यह उनकी पुस्तिका बन गई है।



भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल तैनात किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें बंगाल पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है, कि ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से यह राजनीतिक हिंसा के लिए संस्थागत हो गई है। यह केवल दंगाइयों को बचाने और उनका बचाव करने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह राज्य प्रायोजित हिंसा है, हिंदुओं पर राज्य प्रायोजित लक्षित हमले हो रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: वे कहते हैं हम हिंदू का है...UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, मौलवियों संग बैठक में ममता का केंद्र पर आरोप


भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। हम बार-बार कह रहे थे कि हमारे राज्य में हिंदू विरोधी सरकार सत्ता में आ गई है। ममता बनर्जी असली मुसलमानों से भी ज्यादा मुस्लिम बनने की अपनी हरकतों से हिंदुओं की बलि चढ़ाना चाहती हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविशंकर प्रसाद ने बनर्जी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उनकी सरकार बुनियादी मानवीय मूल्यों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है। प्रसाद ने कहा कि पीड़ितों को डर है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर तैनात केंद्रीय बलों के चले जाने के बाद उन पर फिर से हमला किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी