By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2016
मुंबई। जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी के भाई के परिवार को अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा के लिए पीडीपी-भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए शिवसेना ने अपने भगवा सहयोगी से पूछा है कि क्या वह इशरत जहां और सोहराबुद्दीन शेख के परिवारों को मुआवजा देने के लिए राजी होगी। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में पार्टी ने कहा है, ‘‘एक आतंकवादी के मारे जाने पर अगर मुआवजा दिया जाएगा तो देश में क्या होगा? महबूबा मुफ्ती भले मुख्यमंत्री हों लेकिन भाजपा भी समान रूप से जिम्मेदार है। खालिद वानी के परिवार को मुआवजा राशि से हमारे सैनिकों का मनोबल गिरेगा।’’
इसमें कहा गया है कि अगर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस सत्ता में होती तो ऐसे कदम के लिए भाजपा उसे पाकिस्तान समर्थक और देश का दुश्मन कहती। कटाक्ष करते हुए कहा गया है, ‘‘लेकिन अब कश्मीर में भाजपा का राज होने से आतंकवादियों को मिल रही मदद को राष्ट्रीय समरसता की सौगात समझा जाना चाहिए और यह सब कुछ देशहित के लिए ही जारी है, गलतफहमी की यह शॉल ओढ़कर सोना चाहिए।’’