सस्ते राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता विधेयक ला रही है भाजपा: टीएमसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘सस्ते एवं संकीर्ण’’ राजनीतिक लाभ के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक ला रही है। कैबिनेट ने बुधवार को विधेयक को मंजूरी दी जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात है, जो वहां धार्मिक अत्याचार का सामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक, इसे लागू कराने में क्या है बाधाएं, 5 लाइनों में समझें

टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मीडिया में हम देख रहे हैं कि भाजपा सस्ते, संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए यह विधेयक ला रही है। मेरी पार्टी का रूख और व्यापक परिप्रेक्ष्य अगले हफ्ते दोनों सदनों में साझा किया जाएगा।’’ टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन कार्य मंत्रणा समिति का हिस्सा थे और उन्हें शुक्रवार तक विधेयक पर सामग्री प्राप्त होने की उम्मीद है। तृणमूल के अलावा माकपा और कांग्रेस ने भी विधेयक का विरोध किया है।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत