Kolkata Case पर राजनीति कर रही भाजपा, गलत तरीके से मुद्दा उठा रही है: Kamal Nath

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2024

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने रविवार को कहा कि कोलकाता के एक अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति कर रही है और जिस तरह से यह (भाजपा) मुद्दा रही है वह गलत है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।


भाजपा ने इस घटना के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है। भाजपा की इस मांग के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह राजनीति है। यह स्पष्ट है कि बलात्कार हुआ है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरह से भाजपा इस मुद्दे को उठा रही है वह गलत है।’’


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष व्यक्तियों से संबंधित चीजों को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास को बदलना संभव नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) इस पर चर्चा करेगी।

प्रमुख खबरें

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav

Prabhasakshi NewsRoom: Putin को Toyota Fortuner में यात्रा करवा कर Modi ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को तगड़ा जवाब दे दिया