अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को फर्जी कागजात पकड़ाकर गुमराह कर रही है भाजपा: सिसोदिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों में से केवल 20 लोगों को  फर्जी  कागजात थमाकर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा शुक्रवार को अनधिकृत कॉलोनियों के 20 निवासियों को रजिस्ट्री पेपर समेत संपत्ति के कागजात सौंपे जाने के बाद सिसोदिया ने यह बात कही। 

इसे भी पढ़ें: PTM मुद्दे पर हर्षवर्द्धन का सिसोदिया पर पलटवार, कहा- नहीं चाहिए उनसे प्रमाणपत्र

सिसोदिया ने कहा,  मैं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछना चाहता हूं, क्या आपने भूमि उपयोग को लेकर बदलाव किये हैं? क्या आपने अधिसूचना जारी की? बिना कोई प्रावधान किये, भाजपा ने 20 लोगों को फर्जी कागजात सौंपे।  उन्होंने कहा,  भाजपा अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख लोगों में से 20 लोगों को फर्जी कागजात पकड़ाकर गुमराह कर रही है। 39,99,980 लोगों का क्या होगा,उनके घरों को नियमित किया जाएगा या नहीं? 

प्रमुख खबरें

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Amarnath Yatra के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया