असम में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिले में अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भाजपा के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्म नाथ बरुआ ने बताया कि भाजपा की डिब्रूगढ़ इकाई के महासचिव नयन दास को रविवार की शाम गिरफ्तार किया गया था और उन्हें यहां की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने असम में कोरोना और बाढ़ की स्थिति पर सोनोवाल से की बात, हरमुमकिन मदद का दिया आश्वासन

पुलिस ने विस्तृत जानकारी दिये बगैर बताया कि उनकी पत्नी एक जुलाई की सुबह अपने घर में वेंटिलेटर से लटकी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद एक स्थानीय महिला संगठन द्वारा दर्ज कराई एक शिकायत पर डिब्रूगढ़ पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि उनकी शादी को छह साल हो गये थे और उनकी चार वर्ष की एक बेटी है।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Quality | दिल्ली की हवा की क्वालिटी में हल्का सुधार, 328 AQI के साथ यह अब भी बहुत खराब कैटेगरी में बरकरार

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली