Jabalpur में BJP नेता को चाकू से हमला कर किया घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

जबलपुर  । मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को तीन लोगों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। अधारताल पुलिस थाने के प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मंगल सिद्दीकी (42) की हालत खतरे से बाहर है और तीनों हमलावरों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार आधी रात के आसपास जबलपुर शहर के अधारताल पुलिस थाने के अंतर्गत हुई। 


विश्वकर्मा ने बताया कि हमले के कुछ घंटों बाद ही तीन कथित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावरों की पहचान वसीम अली, वसीम बांगर और मोनू अंसारी के रूप में हुई है। इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। हमले में सिद्दीकी के गले के पास चोट आई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जबलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था, लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है। 


विश्वकर्मा ने कहा, हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस बीच, जबलपुर शहर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि सिद्दीकी नशा विरोधी कार्यकर्ता हैं और उन्होंने शहर में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, वह हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व मंडल अध्यक्ष हैं। संभवत: उन पर नशा तस्करों के खिलाफ उनके आक्रामक रुख के कारण हमला किया गया। ठाकुर ने कहा कि यह उन लोगों पर हमला है जो मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। सिद्दीकी पर हुए हमले से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश