बीजेपी नेता के विवादित बोल, कहा- स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनने लगीं

By अंकित सिंह | Apr 03, 2019

चुनावी मौसम में तेनाओं के जबान लगातार फिसल रहे है। इस कड़ी में आज भाजपा नेता जयकरन गुप्ता ने विवादित और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं अच्छे, दिन आये? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। यहां तक तो कोई दिक्कत नहीं थी पर इसके बाद भाजपा नेता जो कहा वह शर्मसार करने वाली थी। 

जयकरन गुप्ता ने कहा, "अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे।" गुप्ता के इस बयान का आकलन करें तो ऐसा लगता है कि उन्होंने यह बयान प्रियंका गांधी को ध्यान में ऱखते हुए दिया। बता दें कि प्रियंका पूर्वी यूपी का लगातार दौरा कर रही हैं और पिछली बार उन्होंने अयोध्या का दौरा किया था गंगाजल भी ग्रहण किया था। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है: मोदी

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। फिरोज खान ने जयाप्रदा के भाजपा में एंट्री को लेकर कहा कि चुनावी माहौल में रामपुर की शाम रंगीन हो जाएगी। 

 

प्रमुख खबरें

Smriti Mandhana की सगाई की अंगूठी गायब! Palash Muchhal से शादी टलने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हैरान

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट; कोर्ट ने ईडी को दिया 24 जनवरी का वक्त

Prabhasakshi NewsRoom: वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए Shashi Tharoor ने पेश किया विधेयक, बोले- महिला की ना का मतलब ना होना चाहिए

National Herald case डीके शिवकुमार को EOW का समन, बोले- सब कुछ साफ है, फिर क्यों जांच?