बीजेपी नेत्री ने अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला

By Suyash Bhatt | Nov 03, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है।  बीजेपी नेत्री ने अपनी ही पार्टी के बीजेपी नेता पर शादी का झांस देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेत्री ने बीजेपी नेता के परिवार के माता-पिता, बहन और बहनोई पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बीजेपी नेता देशबंधु आर्य के बहनोई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने असदुद्दीन को किया पद मुक्त, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगाया आरोप 

आपको बता दें कि पीड़ित महिला नीमच की रहने वाली है।वहीं मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण मन्दसौर एसपी सुनील कुमार पांडे भी मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। दुष्कर्म मामले का हवाला देकर किसी भी पुलिस अधिकारी को बाईट देने से इनकार कर दिया है।

वहीं आरोपी के मां-बाप और बहन पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी का बहनोई हितेश शुक्ला मन्दसौर जिला भाजपा उपाध्यक्ष और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष है। पीड़िता की शिकायत पर मन्दसौर महिला थाना ने मुख्य आरोपी देशबंधु आर्य समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ धारा 376, 373 (2) (n), 354 (ख), 342, 509, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:सरकारी डाक्टर ने फांसी लगाई, पुलिस को मिला है एक सुसाइड नोट 

वहीं मामले में आरोपी बनाए गए मन्दसौर जिला भाजपा उपाध्यक्ष और मंदसौर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने परिवारिक काम से बाहर होने का हवाला देकर ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया। हितेश शुक्ला ने इतना ही कहा कि लगाए गए आरोपी गलत है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील