BJP नेताओं ने आतंकी कहा, बहुत दुख हुआ: केजरीवाल

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2020

दिल्ली चुनाव से पहले राजनीति और विवादित बयानों का दौर अपने चरम पर है। प्रवेश वर्मा ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना एक आतंकी से कर रह दी थी। मादीपुर की एक सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरवाल और आतंकवादी हैं। उनके इस बयान के बादल अब बारी आम आदमी पार्टी के पलटवार करने की थी।

इसे भी पढ़ें: मुख्य मुद्दों की जगह दिल्ली के चुनाव ने कोई और दिशा पकड़ ली है

दिल्ली में पत्रकार वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने 2 बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। भाजपा मुझे आज आतंकवादी बोल रहे हैं। बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने 1 करोड़ सम्मान राशि दी। जवान की शहादत के बाद परिवार की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बदले में मुझे आतंकवादी बोल रहे है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के इस बयान से बहुत दुख हुआ। मुझे देश को ठीक करना था इसलिए मैंने अपनी जान दांव पर लगाई।

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र