Up Election: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे मुनव्वर राना

By अंकित सिंह | Mar 10, 2022

उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त तरीके से बढ़त बना ली है। भाजपा 260 सीटों के ऊपर जाती हुए दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश को लेकर पिक्चर साफ होता नजर आ रहा है वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रोल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कभी मुनव्वर राना की भी मौज लेने लगे हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर मुनव्वर राना ने भविष्यवाणी की थी। अब उसी भविष्यवाणी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मुनव्वर राना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा चुनाव जीत होती है तो वह प्रदेश छोड़ देंगे। हालांकि पलटवार में भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मुनव्वर राना मेरे मित्र हैं, मुझे दुख होगा वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा जीतने जा रही है। सोशल मीडिया पर मुनव्वर राना को लेकर मीम बनने लगे हैं। इसी को लेकर ट्रेंड किया जा रहा है। इसके साथ ही मुनव्वर राना ने तंज भरे लहजे में कहा था कि अभी हम बोलेंगे कि हम 'आराम' कर रहे हैं तो यह बोलने लगेंगे कि हमारे 'राम' में आप 'आ' क्यों रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची