कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने BJP के घोषणापत्र को बताया जुमलाफेस्टो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी घोषणापत्र को ‘जुमलाफेस्टो’ करार दिया और कहा कि जनता ‘झूठ के इस पुलिंदे’ पर विश्वास नहीं करने वाली है। भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के कुछ देर बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र 2014 के मोदी के घोषणापत्र और ‘येदि-रेड्डी के 2018 के घोषणापत्र’ का मिश्रण है।

गौरतलब है कि कांग्रेस भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं का हवाला देने के लिए ‘येदि-रेड्डी’ शब्दावली का इस्तेमाल करती है। सुरेजावाला ने आरोप लगाया, ‘यह जुमलाफेस्टो है और झूठ का पुलिंदा है।’ उन्होंने कहा कि न वचन की कीमत, न शब्दों पर यकीन, हारी हुई भाजपा की खिसकती जमीन। भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis