उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की 16 जुलाई को घोषणा कर सकती है भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को होने वाली अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है। पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के बाद सबसे ज्यादा मत मूल्य इन राज्यों के विधायकों के वोट का

उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है। इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और चुनाव छह अगस्त को होगा। देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष