BJP MLA Balmukund Acharya ने Jaipur में Non Veg Food Stalls का किया विरोध, बवाल मचा तो स्पष्टीकरण दिया

By नीरज कुमार दुबे | Dec 05, 2023

राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अवैध बूचड़खानों पर पहुंच कर उन्हें बंद कराने की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बालमुकुंदाचार्य एक अधिकारी को फोन पर डांटते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक वर्ग भाजपा विधायक की आलोचना करने लगा। लेकिन आलोचनाओं का जवाब देते हुए विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि वह मांस की दुकान बंद कराने नहीं गए थे बल्कि अवैध बूचड़खानों को बंद कराने गए थे। भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि इस इलाके को अपरा काशी कहा जाता है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं लेकिन अवैध बूचड़खानों के बाहर सड़कों पर मांस काटे जाने की तस्वीरों के चलते यहां की छवि कराची जैसी प्रदर्शित की जा रही है जोकि गलत है।


अपने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए बालमुकुंदाचार्य ने मीडिया से कहा कि हमें इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि कौन क्या खाता पीता है। उन्होंने कहा कि लेकिन सड़कों पर खुलेआम ऐसा नहीं होना चाहिए। सब चीजें नियम कायदे से चलने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में जनता ने सिर्फ सरकार नहीं बदली बल्कि कांग्रेस को सबक भी सिखाया है

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि बगैर लाइसेंस के कोई व्यापार नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं लोगों से जनसंपर्क करता था तब माताएं और बहनें शिकायत करती थीं कि हम गोविंद देवजी के मंदिर जाते हैं तो रास्ते में इतनी सारी मीट मांस की दुकानें हैं जिसके चलते वहां कुत्ते घूमते रहते हैं और वो काटते भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां पर गाय का मांस भी बेचा जाता है जिस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारी को फोन करके सिर्फ यही कहा था कि जो गलत काम हो रहे हैं उन्हें रुकवाया जाये।


दूसरी ओर, बालमुकुंदाचार्य के बयान पर राजनीति भी तेज हो गयी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नॉनवेज फूड स्टॉल लगाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि ये गलत है। ऐसा करना गलत है।

प्रमुख खबरें

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग

Skin Care: ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट खुल गया, सोने से पहले करो बस ये एक काम