भाजपा विधायक मदन दिलावर ने जातिगत टिप्पणी के लिए खेद जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2021

कोटा (राजस्थान)| भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की गई जातिगत टिप्पणियों पर रविवार को खेद जताया और कहा कि उनके शब्द ‘‘एक सभ्य व्यक्ति’’ को शोभा नहीं देते।

अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मंडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग’ कार्यक्रम के दौरान विधायक उस समय अपना आपा खो बैठे थे जब लोगों ने गांव की विकास निधि को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए।

उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऐसी जाति से आते हैं जो ‘‘मरे हुए जानवरों को उल्टा लटका’’ देती है। स्थानीय लोगों ने भी अपनी जाति बताते हुए उन पर पलटवार किया और कहा कि उनके हाथों में भी ‘‘लठ’’ हैं। रविवार को एक वीडियो बयान में विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के ‘कटु’ शब्द और व्यवहार किसी भी आम आदमी को भड़का सकते थे और उन्होंने जो भी कहा वह उनके लिए था न कि किसी और के लिए।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

फिल्ममेकर Mira Nair ने बताया सही स्किल्स होने के बावजूद ज़ोहरान ममदानी एक्टर क्यों नहीं बने?

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने