भाजपा सांसद ने वंदे मातरम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा तो अधीर ने दिया जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य शफीकुर्रहमान बर्क ने ‘वंदे मातरम’ को इस्लाम के खिलाफ बताया तो कांग्रेस ने उनका विरोध नहीं किया। दुबे ने सदन में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि बर्क ने जब सदन में यह टिप्पणी की तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी मेजें थपथपा रहे थे। इस पर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि भाजपा सदस्य का आरोप निराधार है कि सोनिया और राहुल गांधी मेजे थपथपा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: संसद में उठा बिहार में बच्चों की मौत का मामला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही वंदे मातरम को जन जन तक पहुंचाया। गौरतलब है कि गत 18 जून को शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों ने बर्क से वंदे मातरम का गायन करने को कहा तो उस पर सपा सांसद ने कहा कि वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ है।

प्रमुख खबरें

Tejashwi Yadav पर फिर बरसे नीतीश कुमार, नौकरी देने का काम हम कर रहे, वो श्रेय लेने लगता है

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा