भाजपा सांसद ने झारखंड के बांधों से प्रदेश को पानी उपलब्ध कराने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सदस्य निशिकांत दूबे ने मंगलवार को झारखंड में मयूराक्षी और चानन नदी पर बने बांधों से संबंधित पानी का पश्चिम बंगाल और बिहार द्वारा इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया तथा इसका समाधान निकालने के लिये समिति गठित करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए दूबे ने कहा कि झारखंड में दो नदियां मयूराक्षी और चानन हैं। इन पर बांध झारखंड के क्षेत्र में बने हैं लेकिन पानी का उपयोग पश्चिम बंगाल और बिहार कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के चलते तीन तलाक का विरोध किया: जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि 19 जुलाई 1978 में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु और बिहार के तब के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बीच समझौता हुआ था। इसमें कहा गया था कि बंगाल तीन बांध का निर्माण करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि समझौते को 40..41 साल हो गए हैं लेकिन अब तक पश्चिम बंगाल ने कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने सरयू राय समेत बीस नेताओं को छह वर्ष के लिए किया निष्कासित

निशिकांत दूबे ने कहा कि इन विषयों पर विचार करने के लिये समिति बनाई जाए। लोजपा के सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर में बंद जूट मिल के श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिये सरकार से कदम उठाने की मांग की। उन्होंने उच्च न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए जूट मिल के संबंध में राशि स्वीकृत करने की मांग की ताकि श्रमिकों की परेशानियों का समाधान निकाला जा सके। भाजपा के वीरेन्द्र सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को ठीक ढंग से लागू करने की मांग की और असहयोग करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई करने की मांग की।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान