भाजपा ने दौसा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा को बनाया उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2019

जयपुर। भाजपा ने रविवार को दौसा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा की ओर से जारी लोकसभा चुनावों की सूची में आखिरकार पूर्व सांसद जसकौर मीणा के नाम की घोषणा कर दी गई। राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा अपनी पत्नी गोलमा देवी के लिए इस सीट पर टिकट की मांग कर रहे थे जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दौसा सीट पर संशय बना हुआ था। उनके समर्थकों ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने शाह के आंबेडकर वाले बयान को बताया मिथ्या और शरारतपूर्ण

गत बृहस्पतिवार को जसकौर मीणा के नाम की औपचारिक घोषणा के बाद उनके टि्वटर अकाउंट पर प्रदेश पार्टी की ओर से बधाई भी देने के बावजूद भी उनके नाम पर संशय बना हुआ था। हालांकि बाद में ट्वीट हटाने के बाद स्पष्टीकरण दिया गया था कि दौसा सीट पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। राज्य में होने वाले दो चरणों के मतदान में दौसा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में छह मई को मतदान होगा। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज