By अनुराग गुप्ता | Jan 13, 2020
सालनपुर। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सालनपुर में रविवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी गई। आग लगाने वाले तत्वों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। लेकिन भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने दफ्तर में आग लगाई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
इसे भी पढ़ें: यूपी सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत, PM मोदी और राहुल ने व्यक्त की संवेदनाएं
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार्यालय पूरी तरह से जल चुका है। सालनपुर के दफ्तर में लगी आग की वजह से भाजपा कार्यालय पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधा। जबकि टीएमसी ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।