बीजेपी अध्यक्ष ने दिया खास निर्देश, प्रचार खत्म हो जाए तो इस तरह से कैंपेन कर लोगों को मनाएं

By अभिनय आकाश | Feb 06, 2020

दिल्ली के चुनावी दंगल में राजनीति के सभी सूरमा प्रचार-प्रसार में लगे हैं। आठ फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान है। आज शाम पांच बजे के बाद दिल्ली में प्रचार अभियान का शोर थम जाएगा। जिसके बाद तमाम रादनीतिक पार्टी के सभाओं और जनसंपर्क अभियान पर भी रोक लग जाएगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचार समाप्ति के लिए खास तरह का प्लान बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से लोगों के घर-घर जाकर वोट करने की अपील करने के निर्देश दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का फैसला स्वागत योग्य: उमा भारती

बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शाम छह बजे प्रचार खत्म होने पर भी कार्यकर्ता घर पर खामोश न बैठें और वह अकेले अपने बूथ के घर जाकर लोगों से संपर्क करें। लोगों के घर जाकर चाय पर चर्चा करके उन्हें बीजेपी की सरकार के सौ फायदे गिनाकर किसी तरह वोट देने के लिए मनाएं। बीजेपी का मानना है कि व्यक्तिगत संपर्क से मतदाताओं और पार्टी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं और ऐसे में प्रचार थमने के बाद भी इस तरह से कैंपेनिंग कर कुछ वोट हासिल किया जा सकता है।