असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए विस अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को किया निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता को शुक्रवार को सदन में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुप्ता को मौजूदा विधानसभा सत्र में दो दिन तक हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शल बुला कर बाहर करवा दिया।

सदन से निलंबित होने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के गिराने के मुद्दे पर सदन में हंगामा करने पर आपत्ति जतायी थी और हंगामे का वर्णन करने के लिए एक हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया था। इस खास शब्द पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की औरविपक्ष के नेता से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में इस शब्द को कार्यवाही से निकाल दिया।

प्रमुख खबरें

डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद हैं ये 3 तरह की रोटियां, आज ही डाइट में शामिल करें

Amit Shah doctored video case: दिल्ली पुलिस के समन पर बोले रेवंत रेड्डी, हम डरने वाले नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे

Rajasthan के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश, तापमान में गिरावट की संभावना

गाजियाबाद के आदमी ने बेटी के प्रेमी को गोली मार दी, फिर कर दिया खुद ही पुलिस को फोन