केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, प्रमोद महाजन और बाल ठाकरे वाले फॉर्मूले पर ही बनेगी सरकार

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2019

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी तक गठबंधन का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। बीजेपी जहां एक तरफ शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए सारी कोशिशें कर रही है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना भी मौके की नजाकत को समझते हुए बीजेपी के साथ मोल भाव में जुटी है। इन सब के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना को जनादेश मिला है। हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। हम बैठेंगे और मुद्दा सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बालासाहेब ठाकरे और प्रमोद महाजन ने किया था। हम 1995 के उसी फॉर्मूले पर काम करेंगे और बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी। 

इसे भी पढ़ें: CM पद पर नहीं अड़ी शिवसेना, महाराष्ट्र को फिर संभालेंगे फडणवीस !

दरअसल महाराष्ट्र में पहली बार बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार 1995 में बनी थी और चुनाव में शिवसेना ने 73 और भाजपा ने 65 सीटें जीती थीं। उस दौर में यह तय हुआ था कि महाराष्ट्र में जिसकी सीटें अधिक आएंगी, उसका मुख्यमंत्री बनेगा और जिसकी सीटें कम होंगी, उसका उपमुख्यमंत्री। इस गठबंधन की सरकार में जहां मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास था और मनोहर जोशी मुख्यमंत्री बने थे तो वहीं उप मुख्यमंत्री भाजपा का था। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता के 1995 वाले फॉर्मूला के दावे के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शिवसेना बीजेपी के इस बात पर राजी होगी।