मणिपुर के लिए भाजपा ने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2017

मणिपुर विधानसभा के इस साल मार्च माह में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने आज 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इन 31 उम्मीदवारों में से 20 के नामों की घोषणा चुनाव के पहले चरण के लिए की गई है जो चार मार्च को होना है जबकि बाकी के 11 उम्मीदवार आठ मार्च को होने वाले दूसरे चरण में चुनाव में उतरेंगे। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी।

 

इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य सदस्य मौजूद थे। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होने हैं, पहला चरण चार मार्च को और दूसरा आठ मार्च को होगा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने सामने की लड़ाई है लेकिन भाजपा किसी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करेगी ऐसी संभावना कम ही है।

 

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार