ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के लिये भाजपा जिम्मेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2021

नवद्वीप (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिये सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से अपील करेंगी कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान “बाहरी लोगों” को लाने से रोके। नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिये शामियाने लगवाने के लिए भाजपा “सबसे बुरी तरह प्रभावित” गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए नड्डा बोले- संविधान की रक्षा करने में विफल रहीं दीदी

उन्होंने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिये जिम्मेदार हैं।” बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिये आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना... …रैलियों के लिये मंच और पंडाल लगाने के लिये भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?” तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय श्रमिक और सज्जाकारों की आवश्यक कोविड-19 जांच के बाद इस उद्देश्य के लिये सेवा ली जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी को जल्द लाया जाएगा भारत, इंग्लैंड के गृह कार्यालय ने दी मंजूरी

अपनी चोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उनके “पैर को निशाना बनाकर” उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को गलत साबित कर दिया। उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे पैर को निशाना बनाया था, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया। चोट 75 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है।” नंदीग्राम में दस मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान बनर्जी चोटिल हो गई थीं और उसके बाद से वह रैलियों एवं रोड शो में व्हीलचेयर पर बैठी नजर आती हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले इतने अधिक नहीं बढ़ते अगर मोदी ने राज्य के हर नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया होता। बनर्जी ने कहा, ‘‘पिछले पांच-छह महीने में वायरस कमजोर हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नागरिक के टीकाकरण के लिए कदम नहीं उठाया। उन्होंने राज्य के लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण के मेरे सुझाव पर राजनीतिक कारणों से ध्यान नहीं दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी तरफ से हमने कोलकाता एवं अन्य स्थानों पर नि:शुल्क टीकाकरण शुरू किया है।’’

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 6769 मामले सामने आए और कम से कम 22 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। सभी योग्य मतदाताओं से शनिवार को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘अगर आपने किसी बहाने मतदान नहीं किया तो भाजपा मतदाता सूची से आपका नाम काटने का प्रयास करेगी।’’ टीएमसी सुप्रीमो ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उनकी चलती रही तो वे प्रति सिलेंडर कीमत पांच हजार रुपये तक पहुंचा देंगे... उनसे कहिए कि वोट के बदले हमें धन नहीं चाहिए, हम नि:शुल्क रसोई गैस चाहते हैं।’’ उन्होंने भगवा दल पर वोट के लिए लोगों में पैसे बांटने के आरोप लगाए। नवद्वीप शहर के बारे में बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने मंदिरों के इस शहर पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार