छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर BJP की सरोज पांडे जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2018

रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लेखराम साहू को हरा दिया। राज्य विधानसभा सचिव चंद्र शेखर गंगराडे ने पीटीआई को बताया कि राज्य विधानसभा परिसर में हुए चुनाव में पांडे को 51 मत मिले जबकि साहू को36 मत मिले। गंगराडे निर्वाचन अधिकारी भी हैं।

सदन में भाजपा के 49 , कांग्रेस के 39 , बसपा के एक विधायक तथा एक निर्दलीय हैं। साहू को 36 वोट मिले क्योंकि कांग्रेस के तीन विधायक- अमित जोगी, सियाराम कौशिक और राजेंद्र राय ने चुनावों का बहिष्कार किया और मत नहीं डाला। तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। पांडे की उनकी जीत पर बधाई देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा पार्टी सदन में अपनी संख्या के कारण जीत के प्रति आश्वस्त थी। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की