कांग्रेस ने Himachal में आर्थिक मदद के नाम पर महिलाओं से की ठगी : BJP

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का वादा पूरा करने में विफल रही है और उसने उनके साथ धोखा किया है। बिंदल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य में 22.50 लाख महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का झांसा देकर ठगा गया है। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटी की घोषणा की थी, जिसमें 18-60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता शामिल है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य सरकार ने दो चरणों में 2.40 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये प्रदान किए हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कांग्रेस के पांच लाख रोजगार सृजित करने की गारंटी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सरकार सत्ता में आने के छह महीने बाद युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को भी भूल गई है।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया