भाजपा का कांग्रेस पर वार, कहा- किंगफिशर एयरलाइन में गांधी परिवार का हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने गुरूवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइन्स को बनाये रखने के लिये उसके साथ राहतभरा सौदा किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता था कि उक्त एयरलाइन शायद गांधी परिवार के स्वामित्व वाली है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक हवाला कारोबारी के कथित इकबालिया बयान को पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख के उस मुखौटा कंपनी से संबंध थे। 

 

उन्होंने दावा किया कि किंगफिशर एयरलाइन ओर उसके प्रायोजक विजय माल्या के मामले में राहुल गांधी बचाव की स्थिति में रहे और पूरे गांधी परिवार ने एयरलाइन से यात्रा की और उनकी यात्रा को मुफ्त में बिजनेस क्लास में उन्नत किया गया। पात्रा ने कहा कि पूरा गांधी परिवार वास्तव में राहतभरे सौदे के तहत माल्या और किंगफिशर की मदद कर रहा था। भाजपा प्रवक्ता ने इस संदर्भ में एयरलाइन को बैंकों द्वारा दिये गए कर्ज से जुड़े अनेक दस्तावेज प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि रिजर्ब बैंक आफ इंडिया और स्टेट बैंक आफ इंडिया के बीच अनेक पत्रों की श्रृंखला रही। इससे स्पष्ट है कि किस प्रकार से सोनिया गांधी के तहत पूर्व सरकार किंगफिशर एयरलाइन को लेकर पक्षपातपूर्ण रही और सभी नियमों एवं नियमनों को ताक पर रख दिया गया। 

 

भाजपा प्रवक्ता से विजय माल्या द्वारा भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दावे के आलोक में राहुल गांधी द्वारा इस मामले की जांच की मांग के बारे में पूछा गया था। ।उन्होंने कहा कि कभी कभी ऐसा लगता है कि एयरलाइन का स्वामित्व माल्या के पास नहीं छद्म रूप में गांधी परिवार के पास था। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जो खुद जमानत पर हैं, उन्हें भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रमुख खबरें

पापा विधायक हैं हमारे...AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी, नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारी से की मारपीट

Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल

गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee