बीजेपी ने बड़ी संख्या में वोटरों को बिहार भेजा, वोट चोरी पर AAP के 3 बड़े खुलासे

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी किए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दूसरे राज्यों से मतदाताओं को बिहार में मतदान के लिए लाकर बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वोट चोरी नाम से एक नाटकीय सोशल मीडिया अभियान में दिल्ली आप प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान व्यवस्थित रूप से अपने वफादार मतदाताओं की पहचान की और यह सुनिश्चित किया कि दिल्ली या हरियाणा में उनके नाम न हटाए जाएँ। उनके अनुसार, बाद में इन्हीं मतदाताओं को पार्टी द्वारा आयोजित विशेष रेलगाड़ियों से बिहार भेजा गया, जिनमें टिकट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा की गई। भारद्वाज ने यूट्यूब चैनलों के फुटेज का हवाला देते हुए वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में आरोप लगाया भाजपा ने एसआईआर के दौरान मतदाताओं की पहचान की और सुनिश्चित किया कि उनके वोट डिलीट न हों। फिर चुनाव से पहले लाखों ऐसे मतदाताओं को बिहार भेजा गया, जिसकी सारी व्यवस्था भाजपा ने की थी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की CEC ज्ञानेश कुमार को सीधी चेतावनी: शांति से रिटायर नहीं होंगे आप

एक अन्य पोस्ट में  उन्होंने करनाल रेलवे स्टेशन की तस्वीरों का हवाला देते हुए दावा किया कि स्थानीय भाजपा ज़िला अध्यक्ष मतदाताओं के बिहार जाने की निगरानी करते देखे गए। यह सिर्फ़ हेराफेरी नहीं, लोकतंत्र की संगठित चोरी है। भारद्वाज ने छठ पूजा के नाम पर चलाई जा रही "विशेष ट्रेनों" के संचालन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनका असली मकसद राजनीतिक है।

इसे भी पढ़ें: बिहार को चाहिए सुशासन, 'कट्टा सरकार' नहीं; मोदी ने गिनाईं राम मंदिर, 370 की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि अगर ये ट्रेनें छठ के लिए थीं, तो त्योहार के बाद भी इन्हें क्यों भेजा जा रहा है? वजह साफ़ है, बिहार चुनाव। सरकारी मशीनरी और जनता के पैसे का इस्तेमाल लोकतंत्र को खरीदने के लिए किया जा रहा है। बिहार चुनाव का पहला चरण गुरुवार को हुआ, जिसमें कथित तौर पर मतदान प्रतिशत दशकों में सबसे अधिक रहा।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई