भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल होंगे MP के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिलने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा, ‘‘वह :दिग्विजय सिंह: पिछले माह मेरे घर पर आये थे और उन्होंने मुझे कांग्रेस के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

 

इस सवाल पर कि दिग्विजय के इस प्रस्ताव पर उन्होंने क्या निर्णय लिया ,गौर ने कहा, ‘‘मैंने अब तक इस बारे में कुछ सोचा नहीं है।’’ हालांकि गौर ने इस बात से इंकार किया कि उन्हें अपनी पार्टी (भाजपा) से कोई नाराजगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी बहू कृष्णा गौर को गोविंदपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया और अब वह भाजपा की विधायक हैं। गौर के बयान पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी हो गई है, इसलिये वह अन्य दलों के नेताओं को प्रस्ताव दे रही है। 

 

यह भी पढ़ें: प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से भाजपा को फायदा: सुशील मोदी

 

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा, ‘‘गौर जी पार्टी की विचाराधारा से जुड़े नेता हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में नेतृत्व और केडर नहीं है इसलिये वह अन्य दलों के नेताओं की तलाश कर रही है। मैं नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह ने किस हैसीयत से यह प्रस्ताव दिया जबकि उनकी स्वयं की पार्टी कांग्रेस ने उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया है।’’ वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘‘गौर जी और दिग्विजय जी के बीच आपसी चर्चा हुई होगी लेकिन इस बारे में प्रदेश कांग्रेस को कोई जानकारी नहीं है।’’

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की