नेशनल हेराल्ड केस को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- ये नकली गांधी सत्याग्रह करके गांधी जी की आत्मा को तकलीफ पहुंचा रहे

By अभिनय आकाश | Jun 12, 2022

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित किया। पात्रा के निशाने पर गांधी परिवार था और उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में जमकर निशाना भी साधा। संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है। आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का ऐलान- 13 जून को सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, ईडी-CBI वही करेगी जिससे केंद्र को हो फायदा

बीजेपी नेता ने कहा कि नेशनल हेराल्ड को लेकर जिस प्रकार से नौटंकी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार कर रहा है कहीं न कहीं ये उनकी चोरी को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छुपाना चाहती है। महात्मा गांधी जी जहां भी होंगे आज उनकी आत्मा को तकलीफ हो रही होगी कि ये जो नकली गांधी हैं ये किस प्रकार से नकली सत्याग्रह करके मुझे अपमानित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को भेजा गया ईडी का समन निराधार है, पी चिदंबरम का बयान

संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड को लेकर जिस प्रकार से नौटंकी कांग्रेस और गांधी परिवार कर रहा है, कहीं न कहीं ये उनकी चोरी को साफ रूप से बता रहा है, ये प्रकट कर रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है, कुछ न कुछ गांधी परिवार छुपाना चाहती है। नेशनल हेराल्ड से 5 लाख रुपये खर्च करके सोनिया-राहुल जी ने 5 हजार करोड़ रुपये का गबन किया है। मां-बेटे आज जो बेल पर बाहर हैं, वो देश में सत्याग्रह नाम का ड्रामा कर रहे हैं। ये नकली गांधी, नकली सत्याग्रह करके गांधी जी की आत्मा को तकलीफ पहुंचा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी