शरद पवार का दावा, BJP-शिवसेना साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अनुमान व्यक्त किया है कि भाजपा और शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है लेकिन हो सकता है वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लिये साथ न आएं। पवार ने शुक्रवार रात संवाददाताओं के साथ बातचीत में दोनों चुनाव एक साथ कराये जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि स्थिति बदल गई है। केन्द्र पिछले कुछ समय से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना टटोल रहा है।

इस साल की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराये जाने पर ‘व्यापक’ बहस करने का आह्वान करते हुये कहा था कि इससे धन की बचत होगी। पवार ने कहा, ‘भाजपा और शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिये हाथ मिला सकते हैं लेकिन हो सकता है वे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ ना आएं।’ केन्द्र और राज्य में सत्ता में साझीदार होने के बावजूद भाजपा और शिवसेना के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं।

प्रमुख खबरें

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत