भूपेश बघेल बोले, भाजपा को राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे का हिसाब देना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए। बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, उन्हें (भाजपा) को पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंनेपहले ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1579 नए मामले, 13 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की उस टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें विधायक ने मांग की है कि राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दान करने चाहिए। बघेल की टिप्पणी पर अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) कोई हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में किसी तरह का योगदान नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

Kerala : कोल्लम में मछुआरों की 10 नौकाएं आग में जलकर खाक हुईं

Karnataka के मंड्या में कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Navi Mumbai में घायल अवस्था में मिले विदेशी नागरिक की मौत

America: घर में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे भारतीय नागरिक की मौत