West Bengal के वायरल वीडियो में महिला को बेरहमी से पीटता दिखा शख्स, BJP के निशाने पर ममता सरकार

By एकता | Jun 30, 2024

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक विचलित करने का वीडियो प्रसारित हुआ। इस वीडियो में, एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से बांस की डंडियों से एक महिला को बड़ी बेरहमी से मारते हुए दिखाई दे रहा है। इससे भी ज्यादा विचलित करने वाला दृश्य यह था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राज्य की ममता बनर्जी सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गयी है।


भाजपा के अमित मालवीय और सीपीआई (एम) के मोहम्मद सलीम सहित राजनीतिक हस्तियों ने इस वायरल वीडियो की निंदा करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का यह घिनौना चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजमुल (इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर) है। वह अपनी ‘इंसाफ’ सभा के जरिए त्वरित न्याय देने के लिए मशहूर है और चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।'


बंगाल की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए मालवीय ने आगे लिखा, 'भारत को टीएमसी द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। हर गांव में एक #संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं।' उन्होंने लिखा, 'बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शेख शाहजहां की तरह उसका बचाव करेंगी? स्थान - लक्ष्मीकांतपुर, चोपड़ा, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल।'


प्रमुख खबरें

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू