भाजपा जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनाने की कोशिश कर रही : उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2024

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा चाहती है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपाल शासन जारी रहे, लेकिन लोग इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।

बडगाम जिले में संवाददाताओं ने जब पूछा कि क्या उन्हें चुनावों के बाद त्रिशंकु विधानसभा की आशंका है तो उन्होंने कहा, भाजपा यहां त्रिशंकु विधानसभा बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि राज्यपाल शासन बना रहे। उनका प्रयास है कि कोई स्पष्ट परिणाम न आए, ताकि वे उच्चतम न्यायालय को बता सकें कि उन्होंने चुनाव कराया, लेकिन अगर किसी को जनादेश नहीं मिला तो उनकी क्या गलती है।

अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस साजिश को समझ चुके हैं और इसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन बहुमत तक पहुंच जाएगा।

प्रमुख खबरें

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ