भाजपा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये 1.7 लाख करोड़ रुपये के सरकार के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि इससे देश के गरीब, किसान एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत मिलेगी। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के ग़रीबों के लिए इस संकट की घड़ी में बड़ी राहत की घोषणा की है। हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी के तहत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया।’’ नड्डा ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ़ से देश के गरीबों, किसानो, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और असंगठित क्षेत्र की मदद हेतु संकट की घड़ी में लिए गए इतने महत्वपूर्ण निर्णयों और राहत पैकेज के लिए हम प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने पैकेज के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीनों तक उनको मिलने वाली सहायता के अतिरिक्त अनाज देने, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रू के स्वास्थ्य बीमा कवर तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस देने की घोषणा का भी स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी से प्रभावित होने वाले देश के गरीबों, किसानों, मज़दूरों, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों जैसे हर वर्ग के लिए किए गए निर्णय मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: सरकार के आर्थिक पैकेज का स्वागत, लेकिन यह पर्याप्त नहीं: कांग्रेस

शाह ने कहा, ‘‘ कोविड-19 वैश्विक महामारी से राहत के लिए गरीब कल्याण योजना में 1 लाख 70 हजार करोड़ रु की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।’’ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ रु के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार एकतरफ इस महामारी से देश को उबारने को लेकर अडिग हैं, वहीं देश के गरीबों के हितों को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में मोदी सरकार पूरी तरह गरीबों सहित देश की समस्त जनता के साथ खड़ी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पैकेज का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद। ’’ गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार