सीता माता और मदर मैरी के नाम पर आंध्र प्रदेश में जंग, बीजेपी करेगी आंदोलन

By अभिनय आकाश | Mar 04, 2021

पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे लगने से ममता बनर्जी कई बार नाराज होती नजर आईं। आसम तो ऐसा भी हुआ कि नेताजी के जयंती पर कार्यक्रम में उन्होंने मंच से बोलने से भी इनकार कर दिया था। लेकिन अब मां सीता को लेकर ताजा विवाद भारत के दक्षिणी हिस्से से सामने आया है। मामला आंध्र प्रदेश में स्थित गंटूर पहाड़ी का है। दावा किया गया है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से मदर मैरी की प्रतिमा और एक बड़ा क्रॉस गुंटूर पहाड़ी पर स्थापित किया गया है। जिसके बाद इसके लेकर विवाद पैदा हो गया है। बता दें कि देशभर के लोगों के लिए गुंटूर पहाड़ी पूजनीय और श्रद्धा स्थलों में से एख है। मान्यता है कि यहां माता सीता के चरण पड़े थे और इसे स्थानीय बोली में सीताम्मा पहाड़ी कहा जाता है। 

 जगन सरकार में ईसाईयत का समर्थन तेजी से जारी: बीजेपी

बीजेपी के आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने आरोप लगाया है कि राज्य की जगन मोहन सरकार द्वारा ईसाईयत का समर्थन करना तीव्रता से जारी है। बीजेपी नेता का कहना है कि गुंटूर के एदलपाडु पहाड़ी पर माता सीता के पदचिन्हों के निशान थे। हिंदू सालों से वहां जाकर शादियां करते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि धीरे-धीरे ईसाईयों ने वहां जाकर कहना शुरू किया कि ये मदर मैरी की जगह है और वहां एक मूर्ति लगा दी। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर प्रशासन इस अवैध निर्माण को समर्थन कर रहा है। इसके साथ ही बीजेपी ने इसके खिलाफ आंदोलन करने और अवैध निर्माण हटाने की बात कही।

तिरुपति उपचुनाव

आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसकी तैयारियों में तमाम पार्टियां जुटी हैं। इन सब के बीच इस सीट पर हिंदू बनाम ईसाई की राजनीति से मुद्दा और गर्म हो गया। तिरुपति सीट से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद थे जिनकी बीते दिनों कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा