अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले की अहमियत बताने के लिए भाजपा चलाएगी संपर्क अभियान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा ने लोगों को अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले की ‘अहमियत’ बताने के लिए महीने भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी संपर्क अभियान का सोमवार को ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी नेता, पदाधिकारी, मंत्री, सांसद 35 बड़े शहरों और 370 छोटे शहरों में जनसभाएं करेंगे।

इस अभियान के लिए कश्मीर घाटी में चार स्थानों समेत भूतपूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य के नौ स्थानों का चयन किया गया है। यह अभियान एक से 30 सितंबर के बीच आयोजित होगा। प्रधान ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना ‘ऐतिहासिक’ है और स्वतंत्र भारत के उन कुछ क्षणों में से एक है जिसने सभी राजनीतिक और विचारधार के लोगों को एकजुट किया है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री