पश्चिम बंगाल में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

कोलकाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनाई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जिला स्तर पर पार्टी के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगे और पंचायत चुनावों के लिहाज से रणनीति तैयार करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बूथ स्तर पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी, इसके लिए एक खाका तैयार किया जाएगा। प्रदेश में पिछले पंचायत चुनावों में हिंसा भड़की थी और तृणमूल कांग्रेस फिर से ऐसा कर सकती है। हम इस तरह की हिंसा को रोकने के योजना बनाएंगे ताकि जनता आजादी से और निष्पक्षता से वोट डाल सके।’’ उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय व्यक्तिगत रूप से जमीनी हालात का जायजा लेंगे और जरूरत पड़ने पर इसमें किसी तरह का बदलाव करने के लिये प्रदेश नेतृत्व के साथ सलाह-मशविरा करेंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव सयंतन बासु ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया