J&K बीडीसी चुनाव में बीजेपी ने जीते 81 ब्लॉक, बंपर वोटिंग से खुश होकर PM मोदी ने कही ये बात

By अभिनय आकाश | Oct 25, 2019

जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन बिल के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के चुनावों हुए। जिसमें 280 में से 81 ब्लॉक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। कांग्रेस समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इसका बहिष्कार किया था। इस चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने बताया, ‘जम्मू-कश्मीर में 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ।’ बीजेपी ने जम्मू संभाग के अपने गढ़ में लगभग एक तिहाई ब्लॉक हासिल करने में सफल रही, जिसमें से 148 में से 52 ब्लॉक जीते। पैंथर्स पार्टी ने आठ में जीत हासिल की, और शेष 88 बीडीसी में निर्दलीय अध्यक्ष चुने गए। 

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) शैलेन्द्र कुमार ने गुरुवार शाम को परिणाम जारी किया। कुल 316 ब्लॉकों में 307 ब्लॉकों के लिए चुनाव होना था। चूंकि 27 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे, इसलिए 280 ब्लॉक पर मतदान हुआ था, कुमार ने श्रीनगर में मीडिया को बताया भाजपा ने 81 ब्लॉक, कांग्रेस एक और जेकेएनपीपी आठ जीती हैं। निर्दलीयों ने 217 ब्लॉक हासिल किए। जम्मू कश्मीर में बंपर वोटिंग से उत्साहित होकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है। पीएम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ और कोई हिंसा नहीं हुई। पीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र में लोगों के अटूट विश्वास और महत्व को दर्शाता है कि वे जमीनी स्तर के शासन के अनुरूप हैं।