Narendra Modi के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर BJP के कार्यकर्ताओं ने संसद भवन के बाहर मनाया जश्न
By Prabhasakshi News Desk | Jun 08, 2024
चुनाव परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार तीसरी बात प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में इतना साहस नहीं है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को रोक सके। इस दौरान संसद भवन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी भी की।