उच्चतम विकास डर का भाजपा का दावा फर्जी आंकड़ों पर आधारित: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक विकास दर होने का बयान दिए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि यह दावा नीति आयोग द्वारा गढ़े गए फर्जी आंकड़ों पर आधारित है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि राजग सरकार में 'उच्चतम विकास दर' होने का भाजपा का दावा नीति आयोग द्वारा रचित फर्जी आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों को प्रत्येक जानेमाने अर्थशास्त्री और सांख्यिकीविद् ने सिरे से खारिज किया है। 

इसे भी पढ़ें: 36 राफेल खरीदकर सरकार ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता, JPC जांच जरूरी

उन्होंने कहा कि पहले प्रकाशित किये गये सीएसओ आंकड़े और रियल सेक्टर सांख्यिकी पर एनएससी कमेटी द्वारा अगस्त में जारी आंकड़े ही विश्वसनीय हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से सबसे बढ़िया विकास संप्रग 1 के दौरान (2004-2009) में हुआ और वास्तव में वह अब तक का सबसे उम्दा विकास था। गौरतलब है कि वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मिट-2019 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रही है। 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह विकास दर दर्ज नहीं की गयी।

प्रमुख खबरें

Uttarakhand । सोशल मीडिया ‘रील’ बना रही छात्रा की रेलगाड़ी से टकराकर मौत

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर