PM मोदी पर KCR की टिप्पणी को लेकर भाजपा का पलटवार, कही यह अहम बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2022

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर भाजपा ने सोमवार को तीखा पलटवार किया। चंद्रशेखर राव के मोदी पर हमले को लेकर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल करने वाले राव ‘आदतन अपराधी’ हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को राव द्वारा कथित रूप से की गई गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ टिप्पणियों की भाजपा महासचिव तरुण चुग ने निंदा की। चुग ने मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य के खिलाफ राव द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ‘आपत्तिजनक भाषा’ पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि राव योगी आदित्यनाथ की पोशाक पर टिप्पणी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ घटना: बचाव कार्यों को लेकर LG ने की उच्च स्तरीय बैठक, जल्द यात्रा बहाल करने की भी हो रही कोशिश  

तेलंगाना भाजपा के प्रभारी चुग ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द चुनाव कराने की राव की चुनौती का स्वागत करती है। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चाहते हैं कि भाजपा तारीख तय करे, जो संवैधानिक नहीं है। भाजपा मुख्यमंत्री से विधानसभा भंग करने की मांग करती है। अगर उनमें हिम्मत है तो नये जनादेश के लिए चुनाव का आह्वान करें।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तारीख तय करेगा और भाजपा कभी भी तैयार है, भले ही चुनाव अब से 15 दिन बाद हों।

चुग ने दावा किया कि तीन जुलाई को यहां परेड ग्राउंड में मोदी की जनसभा को मिली भारी प्रतिक्रिया से राव घबराकर कांप रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे परिवार ने मोदी की जनसभा को लाइव देखा था। उन्होंने (राव ने) परेड ग्राउंड में एकत्रित लाखों लोगों द्वारा मोदी- मोदी के उत्साही नारे को सुना था।’’ भाजपा नेता ने दावा किया कि तेलंगाना के लोगों ने टीआरएस सरकार को विदा करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति से इतर भाजपा एक राष्ट्र के रूप में भारत के प्रति केसीआर के ‘सनकी रवैये’ की निंदा करती है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण राज्यों में कमल खिलाने की तैयारी ! भाजपा की लचीलेपन वाली रणनीति का सबसे सटीक विश्लेषण 

चुग ने आरोप लगाया कि अतीत में राव उदारवादियों के उस समूह में शामिल थे, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई पर सवाल उठाया था और यह भी कहा था कि भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में चीनी आक्रमण को नहीं रोक सकती है। रविवार को राव ने डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने की बात कही थी। लेकिन चुग ने कहा कि पूरी दुनिया इस तथ्य को स्वीकार करती है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यह कोविड-19 से उबरने में भी सबसे तेज रहा। उन्होंने कहा कि रुपया अन्य मुद्राओं की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और युद्ध की स्थिति के कारण डॉलर के भाव में वृद्धि एक अस्थायी घटना है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी